???????? ????? ?? ?????? ??
बावनबीघा मामले की सुनवाई आज- सब जज एक की अदालत में चल रहा है मामलाविधि संवाददाता, देवघरअवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/15 सरकार बनाम निति भट्टाचार्य व अन्य मामले की सुनवाई पूर्व से 20 नवंबर को निर्धारित है. मामला गवाह के लिए रखा गया है. सरकार की ओर से […]
बावनबीघा मामले की सुनवाई आज- सब जज एक की अदालत में चल रहा है मामलाविधि संवाददाता, देवघरअवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/15 सरकार बनाम निति भट्टाचार्य व अन्य मामले की सुनवाई पूर्व से 20 नवंबर को निर्धारित है. मामला गवाह के लिए रखा गया है. सरकार की ओर से इस केस में केस के समर्थन में गवाह प्रस्तुत किये जा सकते हैं. यह टाइटिल सूट चर्चित बावनबीघा जमीन को सरकारी घोषित करने तथा सेल डीड को निरस्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वर्ष 2009 में तत्कालीन डीसी मस्तराम मीणा की ओर से किया गया है. इस केस में निति भट्टाचार्य समेत साढ़े चार सौ से भी अधिक प्रतिवादी बनाये गये हैं. मुकदमा का ट्रायल चल रहा है. सरकार की ओर से जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह पक्ष रख रहे हैं.