15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ????? ?????? ?? ??? ??? ???? : ????????

राजमहल सांसद प्रमाण के साथ दें बयान : निशिकांतराजमहल सांसद के बयान पर गोड्डा सांसद निशिकांत का पलटवारमुख्य संवाददाता, देवघरसाहिबगंज का गंगा पुल हो या संतालपरगना के जितने भी नेशनल हाइ-वे हैं या रेलवे लाइन जो स्वीकृत हुए हैं, उन योजनाओं को लाने में मेरी अहम भूमिका है. हम कोरा बयान नहीं, प्रमाण के साथ […]

राजमहल सांसद प्रमाण के साथ दें बयान : निशिकांतराजमहल सांसद के बयान पर गोड्डा सांसद निशिकांत का पलटवारमुख्य संवाददाता, देवघरसाहिबगंज का गंगा पुल हो या संतालपरगना के जितने भी नेशनल हाइ-वे हैं या रेलवे लाइन जो स्वीकृत हुए हैं, उन योजनाओं को लाने में मेरी अहम भूमिका है. हम कोरा बयान नहीं, प्रमाण के साथ बात करते हैं. जनता जानती है. आज कल आरटीआइ का जमाना है, सूचना जनता मांगे, किसने की पहल, कौन बोल रहा है झूठ, साफ हो जायेगा. उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने राजमहल सांसद विजय हांसदा के बयान पर पलटवार करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राजमहल सांसद कह रहे हैं कि गोड्डा सांसद गंगा पुल को कहलगांव ले जा रहे हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि बिहार चुनाव से पहले प्रधानमंत्री जी ने बिहार को 125 करोड़ का जो पैकेज दिया है, उसी में गंगा पुल का दो हजार करोड़ शामिल है. यह एनएच 133बी है. इस पुल का टेंडर बिहार में अाचार संहिता के कारण नहीं हो पाया है. आचार संहिता हटते ही टेंडर निकल जायेगा. जहां तक पीरपैंती-जसीडीह रेल लाइन की बात है तो यह 2014 में ही स्वीकृत हो गया है. पीरपैंती-नौगछिया रेल लाइन दो सौ साल पहले की है. रेलवे ने उसी दौरान जमीन का अधिग्रहण कर रखा था. यानी 1872 में रेल इस इलाके में चला करती थी. इसलिए सांसद श्री हांसदा यदि कहते हैं कि वे यह योजना लाये हैं तो उन्हें इसका प्रमाण देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें