43 वर्षों से लग रहा है टिटहियांबाक गोशाला मेला फोटो संख्या-3,4,5,6कैप्सन-3 पूजा करते श्रद्वालू, 4,5 मेला में खरीदारी करती युवतियां, 6 वाहे गुरू का प्राचीन ग्रंथ, 7 गो माता को प्रसाद खिलाती महिलाएं, मधुपुर. शहर के टिटहियांबाक में गुरूवार को गोशाला मेला का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए शहर समेत ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मेला समिति द्वारा गो-माता का पूजन अर्चना की गयी. साथ ही मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने गोशाला में गाय की पूजा कर पकवान खिलाया. पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बंटा. मेला बच्चों के लिए बैलून, तरह-तरह के खिलौने से सजा हुआ था. लोगों ने मेला में जमकर आनंद उठाया. मेला मुख्य आकर्षण नदी के किनारे पर लोगों का पिकनिक का आनंद लेना रहा. शहर के सभी समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे. मेला में घुघनी मुढी का लोगों ने उठाया आनंद मेला में बच्चों के लिए कठघोडवा, बैलून, तारामाची सहित कई तरह के दुकाने सजायी गयी थी. मेला में लोगों ने जमकर आनंद उठाया. लोगों ने घुघनी मुढी, चॉट के अलावे अन्य तरह के पकवान खा कर लुत्फ लिया. देर रात तक मेला में छठ व्रती व अन्य लोगों का भीड लगी रही.
BREAKING NEWS
43 ?????? ?? ?? ??? ?? ??????????? ?????? ????
43 वर्षों से लग रहा है टिटहियांबाक गोशाला मेला फोटो संख्या-3,4,5,6कैप्सन-3 पूजा करते श्रद्वालू, 4,5 मेला में खरीदारी करती युवतियां, 6 वाहे गुरू का प्राचीन ग्रंथ, 7 गो माता को प्रसाद खिलाती महिलाएं, मधुपुर. शहर के टिटहियांबाक में गुरूवार को गोशाला मेला का आयोजन किया गया. जिसे देखने के लिए शहर समेत ग्रामीण अंचलों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement