?? ??? ??? ??? ???? ?? ????? ????????
एक बूथ में चार मोहर की रहेगी व्यवस्था देवघर. मतदान केंद्र में चार पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. मतदाता बैलेट बॉक्स में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगायेंगे. एक बूथ में चार मोहर की व्यवस्था रहेगी. प्रयोग में लाये जाने वाला मोहर लकड़ी का है. इसमें एक मोहर का प्रयोग होगा व तीन […]
एक बूथ में चार मोहर की रहेगी व्यवस्था देवघर. मतदान केंद्र में चार पदों के लिए वोट डाले जायेंगे. मतदाता बैलेट बॉक्स में प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगायेंगे. एक बूथ में चार मोहर की व्यवस्था रहेगी. प्रयोग में लाये जाने वाला मोहर लकड़ी का है. इसमें एक मोहर का प्रयोग होगा व तीन मोहर अतिरिक्त है. अगर एक मोहर टूट जाता है तो पीठासीन पदाधिकारी दूसरा मोहर प्रयोग करने के लिए देंगे. मतदाता को सही ढंग से चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाना पड़ेगा, अगर सही ढंग से मोहर नहीं लगा तो मत रद्द भी हो सकता है. एक मतदाता वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य पद के लिए वोट डालेंगे.