पानी टंकी में मिला शव, हत्या की आशंका
जसीडीह: थाना क्षेत्र के धरवाडीह में पानी टंकी से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक (30 वर्ष) का शव मिला है. इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने टंकी से लाश निकलवाया तथा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. श्री पोद्दार ने कहा कि शव को […]
जसीडीह: थाना क्षेत्र के धरवाडीह में पानी टंकी से पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक (30 वर्ष) का शव मिला है.
इसकी सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार दल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने टंकी से लाश निकलवाया तथा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. श्री पोद्दार ने कहा कि शव को देखने से लग रहा है कि युव की मौत करीब 20 दिन पूर्व हो गयी है.
मृतक की पहचान के लिए न तो कोई सामान मिला है और न हीं कोई व्यक्ति आया है. थाना प्रभारी ने कहा कि जब तक कोई साक्ष्य नहीं मिल जाता, मौत का खुलासा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है. इधर, ग्रामीणों ले आशंका जतायी है कि युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को टंकी में फेंक दिया गया है.