????? ????? ?? ???? ????
गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति गीतों पर झूमे भक्त फोटो सुभाष के फोल्डर में हैसंवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथधाम गोशाला परिसर में गोपाष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध गायक द्वय मनोज-अजीत ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत […]
गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला परिसर में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति गीतों पर झूमे भक्त फोटो सुभाष के फोल्डर में हैसंवाददाता, देवघरश्री बैद्यनाथधाम गोशाला परिसर में गोपाष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रसिद्ध गायक द्वय मनोज-अजीत ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को खूब झुमाया. कार्यक्रम की शुरुआत मनोज-अजीत ने ‘आओ आओ पधारो गजराज..’, से की. इसके बाद उन्होंने भजनों की झड़ी लगा दी. इस दौरान ‘अच्यूतम केशवम कृष्ण दामोदरम…’, ‘गोशाला को मिल कर आओ हम सजायें…’, ‘तेरी रहमतो का दरिया सरेआम बह रहा है…’,’ गो माता की जय हो…’, ‘क्या लेकर आया तु क्या लेकर जाओगे..’, ‘ज्योत से ज्योत जलाते चलो…’, आदि भक्ति गीतों को भक्तों ने खूब पसंद की. इस अवसर पर कोलकाता के ‘मंदिरा एंड ग्रुप’ ने शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की रास लीला प्रस्तुत कर दर्शकों को आनंदित किया. मंच संचालन उत्तम शर्मा ने किया. ढोलक पर मनोज कुमार, बाल्मिकी कुमार, पेड पर राकेश कुमार, रामढोल पर सम्राट कुमार व की बोर्ड पर मांटा ने सराहनीय योगदान दिया.