??????? ?? ????? ?? ???? ????? ???? ?? ???? ?????? : ?????

किसानों के विकास के बिना राज्य नहीं बन सकता विकसित : रणधीर मधुपुर. मथुरापुर के तिलैया गौशाला परिसर में गो सदन भवन का शिलान्यास प्रदेश के कृषि सह पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के विकास के बिना राज्य को विकसित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:14 PM

किसानों के विकास के बिना राज्य नहीं बन सकता विकसित : रणधीर मधुपुर. मथुरापुर के तिलैया गौशाला परिसर में गो सदन भवन का शिलान्यास प्रदेश के कृषि सह पशुपालन मंत्री रणधीर सिंह ने किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों के विकास के बिना राज्य को विकसित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुखाड़ के कारण वर्ष 2015 में जिन किसानों ने बीमा कराया था, उनकी बीमा राशि का वहन राज्य सरकार करेगी. इसके अलावा किसानों को मिलने वाली सहायता भी समय से दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसानों को रबी फसल का बीज 75 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. सभी लैम्पस में बीज उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि देवघर जिले के जो भी किसान पंप सेट लेना चाहते हैं, वह जिला कृषि पदाधिकारी के पास आवेदन करें. सभी किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट उपलब्ध कराया जाएगा. तस्करी के लिए ले जा रहे गायों को पकड़े जाने के बाद गोशाला में रखने के लिए प्रति गाय 80 रुपया दिया जाएगा व जब तक गाय रहेगी तब तक रकम मिलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड को दुध उत्पादन व कृषि क्षेत्र में हब बना दिया जाएगा. श्री सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में झारखंड पूरे देश में 15वें स्थान से 5वें स्थान पर आ गया है.

Next Article

Exit mobile version