?????? ??? ????, ????? ????

एप्रोच रोड खराब, टेंपो पलटाआठ माह में ही धंस गया हरिलाजोड़ी के पास का एप्रोच रोड – छह माह पहले बना था पुल देवघर. रिखिया रोड स्थित हरिलाजोड़ी के पास जिस पुल के पास टेंपो पलटने से तरडीहा गांव निवासी पुनी महतो की मौत हुई, उस पुल का एप्रोच रोड धंस गया है. गुरुवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2015 10:14 PM

एप्रोच रोड खराब, टेंपो पलटाआठ माह में ही धंस गया हरिलाजोड़ी के पास का एप्रोच रोड – छह माह पहले बना था पुल देवघर. रिखिया रोड स्थित हरिलाजोड़ी के पास जिस पुल के पास टेंपो पलटने से तरडीहा गांव निवासी पुनी महतो की मौत हुई, उस पुल का एप्रोच रोड धंस गया है. गुरुवार को देवघर से आ रहे टेंपो एप्रोच रोड के गड्ढे में फंस गया. इससे चालक का संतुलन बिगड़ गया व टेंपो पलट गये. इससे घटना स्थल पर ही पुनी महतो की मौत हो गयी. पथ निर्माण विभाग से यह पुल व एप्रोच रोड आठ माह पूर्व ही बनाया गया था. करीब 45 लाख रुपये की लागत से पुल व एप्रोच रोड का निर्माण कराया गया था. लेकिन आठ माह के दौरान ही दो बार एप्रोच रोड धंसा. एक बार तो स्थानीय लोगों की पहल पर इसकी मरम्मत हुई, लेकिन दो माह के अंदर फिर से धंस गयी. पुल के दोनों छोर में एप्रोच रोड धंसने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, इससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. मृतक पुनी महतो के पौत्र कमल यादव ने एप्रोच रोड का निर्मण करने वाले संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. कमल ने कहा कि घटिया कार्य होने की वजह से एप्रोच रोड धंस गया है.

Next Article

Exit mobile version