??????? ? ????? ?? ??? ???? ???? ????????? ????? : ?? ???????
शिक्षित व विकास की सोच रखने वाला प्रतिनिधि चुनें : डॉ सीतारामकैसी चुनें गांव की सरकार-1पंचायत चुनाव के लिए जिले में मतदान 22, 28 नवंबर व पांच दिसंबर को होना है. गांव-गांव में प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए जोर लगा रहे हैं. हर तरह के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गांव की सरकार बननी है. […]
शिक्षित व विकास की सोच रखने वाला प्रतिनिधि चुनें : डॉ सीतारामकैसी चुनें गांव की सरकार-1पंचायत चुनाव के लिए जिले में मतदान 22, 28 नवंबर व पांच दिसंबर को होना है. गांव-गांव में प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए जोर लगा रहे हैं. हर तरह के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. गांव की सरकार बननी है. पंचायतीराज व्यवस्था के तहत गांव की सरकार को पूरी ताकत मिली है. ऐसे में गांव के विकास के लिए सशक्त, योग्य व कर्मठ उम्मीदवार को चुनने का अवसर आया है. गांव की सरकार कैसी हो? इस संदर्भ में शहर के बुद्धिजीवी ने की वोटरों से अपील… —————गांव की सरकार में शिक्षित व गांधी के आदर्शों पर चलने वाला गुण होना चाहिए. सच्चा ग्राम स्वराज तभी आयेगा जब गांव की सरकार में गांव के एक-एक लोगों की भागीदारी हो. उक्त विचार देवघर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सीताराम सिंह का है. उन्होंने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि गांव के लोगों को चुनना चाहिए, जिसमें समाज को साथ लेकर चलने की क्षमता हो. समावेशी समाज की अवधारणा रखते हों. गांव के विकास के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर योजना बनाये और विकास के लिए प्रतिबद्ध हो. डॉ सिंह ने कहा कि गांव के लोग सोच-समझ कर जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर वोट करें. क्योंकि ग्रामीणों के एक-एक वोट कीमती है और उनके द्वारा चुनी हुई गांव की सरकार पांच सालों तक गांव के विकास की तकदीर लिखेगा. यदि अभी चूके तो पांच सालों तक पश्चाताप करना होगा.