??????? 500 ????? ?? ??????
शॉर्टेज 500 बैलेट भी पहुंचा देवघर : पहले चरण के चुनाव में बैलेट पेपर के प्रकाशन में लिपिकीय भूल की वजह से 500 बैलेट पेपर कम पाया गया था. जांच में इसका खुलासा होने के बाद बैलेट पुन: 500 बैलेट पेपर कोलकाता से मंगवाया गया. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता ने बताया कि लिपिकीय भूल […]
शॉर्टेज 500 बैलेट भी पहुंचा देवघर : पहले चरण के चुनाव में बैलेट पेपर के प्रकाशन में लिपिकीय भूल की वजह से 500 बैलेट पेपर कम पाया गया था. जांच में इसका खुलासा होने के बाद बैलेट पुन: 500 बैलेट पेपर कोलकाता से मंगवाया गया. जिला पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता ने बताया कि लिपिकीय भूल की वजह से बैलेट पेपर कम आया था. पुन: बैलेट पेपर को मंगवाया गया व सामग्री कोषांग में भेज दिया गया है. सभी बैलेट पेपर को सील कर दिया गया है.