22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरमुंडी ट्रक लूट मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी

बासुकिनाथ/देवघर: जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर पिस्तौल के दम पर गेहूं लदा ट्रक यूपी93टी/8592 लूट मामले में अज्ञात अपराधियों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज हुई. सरडीहा गांव के समीप बीती देर रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. उतरांचल, जिला नैनीताल हलदवानी के रहने वाले ट्रक मालिक मुमताज खान […]

बासुकिनाथ/देवघर: जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-दुमका मुख्य मार्ग पर पिस्तौल के दम पर गेहूं लदा ट्रक यूपी93टी/8592 लूट मामले में अज्ञात अपराधियों के विरोध में प्राथमिकी दर्ज हुई. सरडीहा गांव के समीप बीती देर रात करीब एक बजे अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. उतरांचल, जिला नैनीताल हलदवानी के रहने वाले ट्रक मालिक मुमताज खान ने जरमुंडी थाना में अज्ञात अपराधियों के विरोध में मामला दर्ज कराया. भादवि की धारा 395 एवं 397 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर जांच में जुटी है.

डीएसपी अशोक कुमार सिंह इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया है. घटना से यहां के व्यापारी वर्ग सहमे हुए हैं.
ज्ञात हो कि उतर प्रदेश कांशीपुर से ट्रक में 750 पैकेट गेहूं का बीज लोड कर ट्रक रामगढ़ जा रहा था. ट्रक चालक मो. अलीमुद्दीन जिला पीलीभीत, पूरनपुर उतरांचल का रहने वाला है जबकि रईश अहमद बकैनिया स्वालै, देवरनिया बरैली यूपी का रहने वाला बताया गया. ट्रक चालक ने बताया कि एक सफेद रंग की बोलेरो ने ओवरटेक कर उसके ट्रक को रोका. बोलेरो से सात-आठ व्यक्ति बाहर निकल कर पिस्तौल का भय दिखाकर चालक एवं खलासी के आंख में कपड़े की पट्टी बांध दिया तथा उसे साथ में ले जाकर, देवघर के समीप सभी को झाड़ी के पास छोड़ दिया तथा अपराधियों ने गेहूं लोडेड ट्रक को साथ लेकर भाग गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel