सांसद निशिकांत से हाजी हुसैन अंसारी ने मांगी रंगदारी

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के मोबाइल पर कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए रंगदारी मांगने की प्राथमिकी मोबाइल धारक हाजी हुसैन अंसारी के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला भाजपा के सक्रिय सदस्य सह अधिवक्ता मुकेश पाठक ने दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार घटना 16 नवंबर को करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:20 AM
देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के मोबाइल पर कॉल कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए रंगदारी मांगने की प्राथमिकी मोबाइल धारक हाजी हुसैन अंसारी के खिलाफ नगर थाने में दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला भाजपा के सक्रिय सदस्य सह अधिवक्ता मुकेश पाठक ने दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार घटना 16 नवंबर को करीब 5:45 बजे की है.

जिक्र है कि सांसद निशिकांत दुबे के मोबाइल नंबर 09873306633 पर एक कॉल मोबाइल नंबर 9523138495 से आया. रिसीव करने पर धमकी देते हुए कहा गया कि मैं हाजी हुसैन अंसारी बोल रहा हूं. मुझे रंगदारी में आपसे पांच लाख रुपया चाहिये. नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने को तैयार रहियेगा. इसके साथ-साथ अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया.

प्राथमिकी दर्ज करने वाले पार्टी सदस्य अधिवक्ता पाठक ने थाना प्रभारी से आग्रह करते हुए कहा है कि उक्त मोबाइल का उपयोग करने वाले व्यक्ति को खोजबीन कर कार्रवाई की जाये ताकि ऐसे रंगदारी कर अवैध रुपये की मांग करने वाले को चिह्नित किया जा सके. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1005/15 भादवि की धारा 385, 387, 504, 507 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपित मोबाइल धारक हाजी हुसैन अंसारी कौन है? समाचार लिखे जाने तक पुलिस को आरोपित हाजी हुसैन अंसारी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.