शाम होते ही जलता है बल्ब का फिलामेंट, लोग परेशान करौं. प्रखंड के गंजोबारी व टेकरा पंचायत के विभिन्न गांव के लोग लो वोल्टेज से परेशान है. शाम होते ही गांव में बल्ब का फिलामेंट जलता है. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि पाथरोल से ही इन गांव में विद्युत आपूर्ति की जाती है. गांव के मंझियाना, गौसुआ, दासडीह, जसोबांध, नावाबांध, नौनियाटांड, टेकरा, हडंजा सहित दर्जनों गांव के लोग बिजली की समस्या से त्रस्त है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन समेत दैनिक व कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों ने कई बार बिजली समस्या से विभाग के पदाधिकारी व स्थानीय विधायक को भी समस्या से अवगत कराया गया है. बावजुद इसके समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों ने पुन: विभाग से व्यवस्था में सुधार करने की मांग किया है.
??? ???? ?? ???? ?? ???? ?? ????????, ??? ??????
शाम होते ही जलता है बल्ब का फिलामेंट, लोग परेशान करौं. प्रखंड के गंजोबारी व टेकरा पंचायत के विभिन्न गांव के लोग लो वोल्टेज से परेशान है. शाम होते ही गांव में बल्ब का फिलामेंट जलता है. जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि पाथरोल से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement