अक्षय नवमी पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्तमां जगतधात्री व त्रिपुर सुंदरी की विशेष पूजा- महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से की आंवला वृक्ष की पूजाफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि, देवघरकार्तिक मास अक्षय नवमी पर बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से पुख्ता इंतजाम किया गया था. भक्तों को संस्कार मंडप से कतारबद्ध तरीके से गर्भ गृह तक पहुंचाने की व्यवस्था जारी रही़ इस शुभ तिथि पर बड़ी संख्या में धार्मिक अनुष्ठान सहित मुंडन आदि शुभ कर्म संपन्न कराये गये.अक्षय नवमी पर जगतधात्री व त्रिपुर सुंदरी की हुई विशेष पूजाकार्तिक मास अक्षय नवमी को लेकर बाबा मंदिर के दुर्गा मंडप में मंदिर इस्टेट की ओर से पंडित माया शंकर शास्त्री, पुजारी गोपाल पंडित ने तांत्रिक विधि से मां जगतधात्री की मूर्ति स्थापित कर तीन प्रहर तक पूजा-अर्चना की. वहीं मंदिर से सटे आशुतोष भगत लेन में लगातार सातवें वर्ष पुजारी मिथिलेश झा व देवू फलहारी ने मां त्रिपुर सुंदरी की तांत्रिक विधि से पूजा संपन्न कराया. आंवला वृक्ष की महिलाओं ने की विशेष पूजाआंवला वृक्ष में बड़ी संख्या में महिलाओं ने विशेष पूजा कर मनोवांछित फल की कामना की. वहीं बड़ी संख्या में इस वृक्ष की छांव में भक्तों ने प्रसाद बांटे. इस संबंध में पंडित माया शंकर ने बताया कि आंवला प्रकृति के हिसाब से ही अति फलदायक है़ साथ ही इस वृक्ष में मां भगवती का वास है़ कार्तिक मास के अक्षय नवमी पर पूजा करने से मनोवांछित फल की मिलता है़
??? ????????? ? ??????? ?????? ?? ????? ????
अक्षय नवमी पर बाबा मंदिर में उमड़े भक्तमां जगतधात्री व त्रिपुर सुंदरी की विशेष पूजा- महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से की आंवला वृक्ष की पूजाफोटो संजीव में री नेम हैप्रतिनिधि, देवघरकार्तिक मास अक्षय नवमी पर बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से पुख्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement