?????? ??? ??? ??, ????? ?? ??? ???
खलिहान में लगी आग, किसान का धान राखसोनारायठाढ़ी. प्रखंड के ब्रहमोतरा गांव में गुरुवार की रात में किसान शेखावत अंसारी, व उसमान अंसारी के खलिहान में अचानक आग लग जाने के कारण खलिहान में रखा सब धान का बिड़ा जल कर राख हो गया. जिसमें शेखावत अंसारी का 17 मन व उसमान अंसारी का दस […]
खलिहान में लगी आग, किसान का धान राखसोनारायठाढ़ी. प्रखंड के ब्रहमोतरा गांव में गुरुवार की रात में किसान शेखावत अंसारी, व उसमान अंसारी के खलिहान में अचानक आग लग जाने के कारण खलिहान में रखा सब धान का बिड़ा जल कर राख हो गया. जिसमें शेखावत अंसारी का 17 मन व उसमान अंसारी का दस मन जल कर राख हो गया. घटना की सूचना किसान शेखावत अंसारी व उसमान अंसारी ने क्षेत्र के विधायक बादल पत्रलेख को दी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. आग की लपटें देख जब तक गांव के लोग पहुंचे तब तक धान जल कर राख हो चुका था.