??????? ???? ?? ????????? ?????? ?? ???
राणीसती दादी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाफोटो संख्या-1मधुपुर. शहर के पंचमंदिर स्थित राणीसती दादी मंदिर प्रांगण में आंवला नवमी के उपलक्ष्य पर राणीसती दादी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहित द्वारा राणीसती दादी का पूजन हवन विधि विधान पूर्वक किया गया. उत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को गुब्बारे से सजाया […]
राणीसती दादी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाफोटो संख्या-1मधुपुर. शहर के पंचमंदिर स्थित राणीसती दादी मंदिर प्रांगण में आंवला नवमी के उपलक्ष्य पर राणीसती दादी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पुरोहित द्वारा राणीसती दादी का पूजन हवन विधि विधान पूर्वक किया गया. उत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को गुब्बारे से सजाया गया था. राणीसती दादी का मेहंदी व अन्य साजो सामान लगा कर भव्य श्रृंगार किया गया था. मौके पर श्रद्धालुओं ने केक काट कर प्रसाद के रूप में वितरित किया. इस अवसर पर चुनरी उत्सव मना कर दादी को चुनरी ओढ़ाया गयी. गजरा उत्सव द्वारा गजरा चढाया गया. भक्तों के बीच फल, चाकलेट, मिठाई आदि बांटे गये. जन्मोत्सव में मुख्य यजमान कन्हैया लाल कन्नू व कविता अग्रवाल थे. मौके पर अर्चना मोहनका, शशि कलबलिया, ललिता डालमियां, राधा लच्छीरामका, रमा डालमियां, मीना डालमियां, सरोज चमडिया, सीमा डालमियां, संतोषी मारोदिया, स्वीटी झुनझुनवाला, सोनू मोहनका, बबीता अग्रवाल, बेला गुटगुटिया, रेखा मारोदिया, नीतु मारोदिया आदि मौजूद थे.