?????? ????????? ???? ???? ????????? ??, ????? ??????
अभाविप प्रतिनिधि मंडल मिला प्राचार्य से, सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्नातक खंड-दो की परीक्षा में कुछ विद्यार्थियों को अंगरेजी ऑनर्स एवं सब्सिडियरी पेपर में शून्य अंक दिये जाने को गंभीरता से लिया है. शनिवार को कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी की अगुवाई में परिषद का एक शिष्टमंडल प्राचार्य से मिला. […]
अभाविप प्रतिनिधि मंडल मिला प्राचार्य से, सौंपा ज्ञापनसंवाददाता, देवघर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्नातक खंड-दो की परीक्षा में कुछ विद्यार्थियों को अंगरेजी ऑनर्स एवं सब्सिडियरी पेपर में शून्य अंक दिये जाने को गंभीरता से लिया है. शनिवार को कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी की अगुवाई में परिषद का एक शिष्टमंडल प्राचार्य से मिला. प्रतिनिधि मंडल ने पूरे मामले से प्राचार्य को अवगत कराया साथ ही एक ज्ञापन सौंपा. कॉलेज अध्यक्ष ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर हर साल इस प्रकार की गलती की जाती है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. पीड़ित विद्यार्थियों की शिकायत अविलंब दूर नहीं होती है तो विवश होकर कॉलेज कामकाज स्थगित कर दिया जायेगा. प्रतिनिधि मंडल में सुधांशु शेखर, राहुल कुमार, चेतन दास, रंजीत यादव, मुकेश कुमार, बीरबल दास, पंकज साह, नवीन राय, दिपेंद्र यादव, संतोष यादव, नंदन कुमार, शिबू मुर्मू आदि शामिल थे.