?????? ?? ???? ??? ??? ??, ???? ???????? ???
सरकारी बस डिपो में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टलीफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरकॉलेज रोड स्थित सरकारी बस डिपो में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल के साथ अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच कर आग बुझाया. घटना में उक्त डिपो में रखा पुराना टायर आदि जल गया. […]
सरकारी बस डिपो में लगी आग, बड़ी दुर्घटना टलीफोटो सुभाष के फोल्डर मेंसंवाददाता, देवघरकॉलेज रोड स्थित सरकारी बस डिपो में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल के साथ अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच कर आग बुझाया. घटना में उक्त डिपो में रखा पुराना टायर आदि जल गया. समय रहते ही डिपो में लगी आग पर अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा काबू पा लेने से इलाके में बड़ी दुर्घटना टल गयी. अगर समय पर आग बुझा न होता तो डिपो में रखी कबाड़ की कई बसें जल कर राख हो सकती थी. वहीं इससे आसपास में भी बड़ा खतरा हो सकता था.