??? ????????? ?????? ????? ?? ???? ??? ????

जिप प्रत्याशी प्रमोद वर्मा ने किया सघन दौरा फोटो सिटी में प्रमोद नाम से.देवघर. सदर प्रखंड अंतर्गत भाग संख्या-तीन के जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रचार अभियान के अंतिम दिन अपने क्षेत्र का सघन दौरा किया. इस क्रम में प्रत्याशी श्री वर्मा ने बाबुपुर, सातर, कटिया, पदमपुर, कुरुमटांड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:46 PM

जिप प्रत्याशी प्रमोद वर्मा ने किया सघन दौरा फोटो सिटी में प्रमोद नाम से.देवघर. सदर प्रखंड अंतर्गत भाग संख्या-तीन के जिला परिषद सदस्य पद के प्रत्याशी प्रमोद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को प्रचार अभियान के अंतिम दिन अपने क्षेत्र का सघन दौरा किया. इस क्रम में प्रत्याशी श्री वर्मा ने बाबुपुर, सातर, कटिया, पदमपुर, कुरुमटांड़, विशनपुर, गौरीपुर, खिजूरिया, अमेथी, सालेरायडीह, कोड़ाडीह, टहनियां आदि पहुंच कर लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.—————————-जिप प्रत्याशी निशा कुमारी ने किया जनसंपर्क देवघर. सारवां प्रखंड के भाग संख्या आठ की जिला परिषद सदस्य पद की प्रत्याशी निशा कुमारी ने शुक्रवार को भी अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा. उन्होंने अपने चुनाव क्षेत्र दोंदिया, चरघरा, रामपुर, दमडीहा, पन्नासार, केंदुआटांड़ समेत लगभग एक दर्जन गांव का सघन दौरा अपने पक्ष में वोट की अपील की. उसके अलावा पप्पू पासवान, राजेश यादव, अशोक यादव, सुभाष मंडल, सुभाष यादव, ननकु वर्मा, पंकज पासवान, जेके पासवान, किशोर वर्मा समेत अन्य समर्थक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version