??? ???? ?? ??? ???? ????? ??? ?? ?????

सफल जीवन के लिए करें भागवत कथा का श्रवणस्वयंवर वाटिका में भागवत कथा, श्रोताओं की लगी भीड़विधि संवाददाता, देवघरस्वयंवर वाटिका में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसमें सैकड़ों की तादाद में श्रोता नित्य जुट रहे हैं. इस अवसर पर महर्षि मेंही के शिष्य स्वामी गुरूनंदन जी महाराज ने कथा में कहा कि भगवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:46 PM

सफल जीवन के लिए करें भागवत कथा का श्रवणस्वयंवर वाटिका में भागवत कथा, श्रोताओं की लगी भीड़विधि संवाददाता, देवघरस्वयंवर वाटिका में भागवत कथा का आयोजन किया गया है. इसमें सैकड़ों की तादाद में श्रोता नित्य जुट रहे हैं. इस अवसर पर महर्षि मेंही के शिष्य स्वामी गुरूनंदन जी महाराज ने कथा में कहा कि भगवान श्रीकृष्ण सात दिनों तक गोवर्द्धन पर्वत को हाथ में उठाये रखा था, यह अपने भक्तों की पुकार पर उन्होंने किया था. कहा कि मानव जीवन की सफलता के लिए भागवत कथा श्रवण करना अनिवार्य है. इससे जीवन सफल होता है एवं पुण्य के भागी बनते हैं. स्वामी जी ने भागवत कथा के प्रसंग में मनु सतरूपा व करतन महराज की कथा की परिचर्चा की. इस अवसर पर श्रोताओं को मार्गदर्शन करने में सुनील भगत, संजय भगत, अनिल कुमार झा आदि तत्पर हैं. इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन पार्वती देवी व राजेंद्र भगत द्वारा किया गया है.

Next Article

Exit mobile version