profilePicture

एयरटेल के मालिक के साथ सांसद आज देवघर व दुमका में

देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल और उनके भाई राकेश मित्तल के साथ कुंडा स्थित हवाई अड्डा पर उतरेंगे. चार्टर प्लेन से ये सभी आयेंगे. ये सभी दुमका के लखीकुंडी में ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जायेंगे.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:34 AM
देवघर: गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को एयरटेल के मालिक सुनील मित्तल और उनके भाई राकेश मित्तल के साथ कुंडा स्थित हवाई अड्डा पर उतरेंगे. चार्टर प्लेन से ये सभी आयेंगे. ये सभी दुमका के लखीकुंडी में ड्राप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जायेंगे.

कार्यक्रम के बाद सभी वापस कुंडा आयेंगे और यहां से चार्टर प्लेन से वापस लौट जायेंगे. एयरटेल संतालपरगना के गरीब बच्चों के लिए नयी आशा व विश्वास लेकर आयेगा. सांसद ने बताया कि संतालपरगना के बच्चों को एयरटेल अपने खर्च पर स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने का बीड़ा उठाया है.

आगे अब कोई भी गरीब बच्चा स्कूल से बाहर नहीं होगा. इस तरह एयरटेल संतालपरगना के गरीब बच्चों के लिए खुशहाली लेकर आया है. इस कार्यक्रम में मंत्री लोइस मरांडी, मंत्री रणधीर सिंह, देवघर विधायक नारायण दास सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version