युवती से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास

देवघर. गुमला जिलांतर्गत घाघरा बीयरबारा टोली निवासी रुमा केरकट्टा को सुषमा नाम की सहेली ने नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कर देवघर बुलाया व उससे ठगी का प्रयास किया. गुरुवार देर रात को रांची एसएसपी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रुमा के मोबाइल का लोकेशन लेकर थाना लाया. रात भर उसे महिला थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:37 AM
देवघर. गुमला जिलांतर्गत घाघरा बीयरबारा टोली निवासी रुमा केरकट्टा को सुषमा नाम की सहेली ने नौकरी दिलाने के नाम पर फोन कर देवघर बुलाया व उससे ठगी का प्रयास किया. गुरुवार देर रात को रांची एसएसपी की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रुमा के मोबाइल का लोकेशन लेकर थाना लाया.

रात भर उसे महिला थाने में रखा गया. साथ में रुमा के पिता जेरकू केरकेट्टा भी थे. सुबह में इनलोगों के अन्य परिजन गुमला से नगर थाना देवघर आये. इसके बाद उनलोगों के हवाले कर पिता-पुत्री को वापस भेजा गया. इस संबंध में रुमा से सारी जानकारी हासिल कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

उसका कहना था कि सहेली की गतिविधि पर शंका होने के बाद पिता-पुत्री वापस लौटने के लिए जसीडीह गये तो वहां तक उनलोगों का पीछा किया गया. इसके बाद दोनों उनलोगों की नजरों से छिप कर पुन: बाबानगरी आ गये. किसी तरह देर रात में मंदिर के समीप एक लॉज में कमरा लेकर ठहरी थी. मोबाइल द्वारा पूरे मामले की जानकारी उनलोगों ने परिजनों को दी थी. इसके बाद ही किसी परिजन ने घटना की सूचना रांची एसएसपी को दी थी. एसएसपी से एसपी ने सूचना पाकर थाना प्रभारी को जांच का निर्देश दिया था. रुमा के अनुसार सहेली समेत उसके लोगों ने उससे प्राइवेट कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर 17 हजार रुपये की मांग भी की थी. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version