वर्ना कोयला नहीं जाने देंगे फरक्का
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, आलू से प्रतिबंध हटाये बंगाल सरकारप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, […]
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, आलू से प्रतिबंध हटाये बंगाल सरकार
देवघर : पश्चिम बंगाल सरकार ने झारखंड में आलू आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे आलू के भाव तो आसमान छू ही रहे हैं. अब किसान आलू की खेती के लिए बीज से भी महरूम हो रहे हैं. इसलिए जल्द आलू का मामला नहीं सुलझा तो गोड्डा से फरक्का एनटीपीसी कोयला जाने से रोकेंगे.
उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सोमवार को उनके नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल गोड्डा डीसी से मिलकर सीएम/राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेगा. जिसमें एक सप्ताह की मोहलत दी जायेगी. सांसद ने सीएम से कहा कि जिस तरह ओड़िशा सरकार ने हिम्मत दिखाई, यदि उनमें हिम्मत है तो बंगाल को कोयला व लौह अयस्क जाने से रोकें. उन्होंने बंगाल की सीएम को पत्र लिख कहा है कि झारखंड से आप बहुत कुछ लेते हैं. आपके उद्योग यहां के इंधन से चलते हैं. इसलिए झारखंड के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करें.
उन्होंने कहा कि झारखंड नक्सलवाद की चपेट में था ही, अब आतंकवाद भी पैठ जमा चुका है और झारखंड के प्रशासन व वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व में दोनों पर काबू पाने की क्षमता नहीं है. जिस तरह देवघर बाबा मंदिर व बासुकिनाथ मंदिर आतंकी निशाने पर है, मारगोमुंडा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन हुआ, 2004 में एक राजनेता की गाड़ी में अवैध हथियार मिले, पाकुड़ एसपी की हत्या हुई.
यह अलार्मिग है. झारखंड के मुख्यमंत्री को यहां की जनता, यहां के किसानों की समस्या से कोई लेना देना नहीं है. अभी तक सुखाड़ की रिपोर्ट केंद्र को नहीं गयी, इसलिए राहत राशि केंद्र से नहीं आयी. जनता समस्या से लड़ रही है और सीएम गोवा में छुट्टी मनाते हैं. इस अवसर पर मधुपुर नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव, संजीव जजवाड़े, देवता पांडेय, संतोष उपाध्याय, नारायण दास, हेमंत नारायण सिंह आदि मौजूद थे.