सख्ती से लागू हो गो हत्या अधिनियम
गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला ने मनाया 112 वां स्थापना दिवस गोशाला को मिलेगा हर संभव मदद : एसडीओ देवघर : गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला में 112वां स्थापना दिवस मनाया गया. रविवार को गोशाला में हवन–पूजा का आयोजन किया गया. शाम को कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गौ माता की महत्ता के बारे […]
गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला ने मनाया 112 वां स्थापना दिवस
गोशाला को मिलेगा हर संभव मदद : एसडीओ
देवघर : गोपाष्टमी के अवसर पर गोशाला में 112वां स्थापना दिवस मनाया गया. रविवार को गोशाला में हवन–पूजा का आयोजन किया गया. शाम को कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गौ माता की महत्ता के बारे में बताया गया.
मौके पर बैद्यनाथधाम गोशाला के अध्यक्ष एसडीओ ज्य ज्योति सामंता ने गोशाला को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने गोशाला प्रबंधन से कहा कि यूनिट टू के लिए बनने वाले चहारदीवारी का डीपीआर बना कर दें, पूरी मदद की जायेगी. उपाध्यक्ष तारा चंद्र जैन ने कहा कि लाखों की संख्या में गौ हत्या हो रही है.
इसके लिए राज्य सरकार ने गौ हत्या निषेध अधिनियम बनाया, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है. सरकार से मांग करेंगे कि शीघ्र इसे लागू किया जाय. गोशाला प्रबंधन के वित्त मंत्री विनोद सुल्तानिया ने कहा कि हमें अपनी सोच व विचार को बदलना होगा. प्रबंधन के मंत्री रमेश बाजला ने कहा कि गोशाला को मदद के लिए लोग आगे आये जिससे गायों की रक्षा की जा सके.
इससे पूर्व एसडीओ ज्य ज्योति सामंता, तारा चंद्र जैन, विनोद सुल्तानिया, रमेश बाजला, प्रो रामनंदन सिंह एवं नगर थाना प्रभारी बिरजू गंजू ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान गोशाला को वित्त सहयोग प्रदान करने वाले तीन लोगों को पुरस्कृत किया गया.
साथ ही गौ की सेवा करने वाले कर्मी को वस्त्र भेंट किया गया. वहीं कार्यक्रम के बाद सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने अपने प्रदर्शन लोगों मनोरंजन किया. मौके पर दिलीप कुमार सिंहानिया, सुरेश कुमार छावछरिया, रामोतार भुपालपुरिया, अशोक कुमार अग्रवाल, रितेश टिबड़ेवाल, बजरंग लाल बथवाल, बीजेपी के सुनील कुमार मिश्र व अन्य लोग उपस्थित थे.
लोगों ने अपने हाथों से खिलाया : गोपाष्टमी के अवसर पर लोगों ने गोशाला के गायों को अपने हाथों से चोकर व चारा खिलाया. इसमें बच्चे, युवा, महिला व बुजुर्ग शामिल थे. सुबह से देर शाम तक लोगों का आने का सिलसिला जारी रहा.
चाट, पकौड़ी का लोगों ने लिया आनंद : मौके पर गोशाला परिसर में ठेले व चौकी पर दुकानदारों ने चाट, पकौड़ी, गोलगप्पे, आइसक्रीम, चाऊमिन व अन्य सामग्री का लोगों ने खूब आनंद उठाया. इसका बच्चे, बड़े, महिला व बुजुर्ग लोगों ने मजा लिया.