अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी
देवघर : कास्टर टाउन निवासी 13 वर्षीय छात्र शुभम कुमार शर्मा की हत्या मामले में उसके पिता सुरेश कुमार शर्मा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कुंडा, नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पिता ने कहा है कि कबूतरी धर्मशाला में उनकी लेडीज कॉर्नर की दुकान है. दुकान खाली कराने को लेकर […]
देवघर : कास्टर टाउन निवासी 13 वर्षीय छात्र शुभम कुमार शर्मा की हत्या मामले में उसके पिता सुरेश कुमार शर्मा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कुंडा, नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में पिता ने कहा है कि कबूतरी धर्मशाला में उनकी लेडीज कॉर्नर की दुकान है.
दुकान खाली कराने को लेकर केस भी चल रहा है. पिता को आशंका है कि शायद इसी विवाद में साजिश के तहत शुभम की हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने लाश छिपाने की नीयत से ठाढी दुलमपुर के जिरुलिया तालाब में डाल दिया था. यह भी जिक्र है कि सुबह नौ बजे तक वह घर के बाहर पटाखा छोड़ रहा था. इसके बाद घर से कहां गया पता नहीं चल पाया.
खोजबीन के क्रम में शाम को पता चला था कि जिरुलिया तालाब से पुलिस को एक बच्चे की लाश मिली है. इसी सूचना पर वहां पहुंचने पर देखा था कि उक्त बरामद लाश शुभम की ही है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 682/13 भादवि की धारा 302, 201, 120 बी/34 के तहत दर्ज किया गया है.
किसके साथ निकला था शुभम : शुभम घर से कब और कैसे, किसके साथ निकला. यह पुलिस के लिये बड़ा सवाल है. अगर पुलिस इस बिंदु पर पड़ताल करे तो अहम सुराग हाथ लग सकता है. शुभम के शव बरामदगी के 30 घंटे बाद तक भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग सका है.
शुभम की लाश मिलने के बाद से ही उसकी मां ममता शर्मा का रो–रो कर बुरा हाल है. इकलौते पुत्र को खोने के गम से मां नहीं उबर पा रही है. रह–रह कर वह चीत्कार कर बेहोश हो जा रही है. परिजनों व संबंधियों ने उन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया.