?????? ?????? ????, ???? ??? ??????
चुनावी कागजात खोया, थाने में शिकायतदेवघर. मोहनपुर प्रखंड में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे बूथ नंबर 33 के पीठासीन पदाधिकारी आनंद मिश्रा का निर्वाचन कागजात शनिवार को खो गया. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. इसके बाद उन्हें पुन: दूसरा सेट निर्वाचन कागजात समेत अन्य सामानों से भरा बंडल […]
चुनावी कागजात खोया, थाने में शिकायतदेवघर. मोहनपुर प्रखंड में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे बूथ नंबर 33 के पीठासीन पदाधिकारी आनंद मिश्रा का निर्वाचन कागजात शनिवार को खो गया. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में शिकायत दर्ज कराया है. इसके बाद उन्हें पुन: दूसरा सेट निर्वाचन कागजात समेत अन्य सामानों से भरा बंडल दिया गया. तब वे मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.