????? ?? ???? ???? ???? ?? ???? ????? ?????? ?? ?????
बहनोई ने साले समेत अन्य पर दर्ज कराया मारपीट का मामला देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुनसिया नवाडीह निवासी अर्जुन महथा ने अपने साले समेत अन्य लोगों पर ससुराल में मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अर्जुन ने गाली-गलौज कर मारपीट करने और धमकी देने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया […]
बहनोई ने साले समेत अन्य पर दर्ज कराया मारपीट का मामला देवघर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के पुनसिया नवाडीह निवासी अर्जुन महथा ने अपने साले समेत अन्य लोगों पर ससुराल में मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अर्जुन ने गाली-गलौज कर मारपीट करने और धमकी देने का मामला नगर थाने में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उसने साले रोहित चौधरी समेत शोषण चौधरी व उसके दोस्त भुटका यादव को आरोपित बनाया है. अर्जुन ने कहा है कि पत्नी की विदाई कराने गये वह ससुराल गया था, लेकिन आरोपितों ने मारपीट कर उसका सिर चोटिल कर दिया. इसके अलावा मार देने, मरवा देने व मुकदमेे में फंसा देने की धमकी भी दी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 1014/15 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 307, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.