????????. ?????? ?? 321 ??? 134 ????? ?????? ????????????

पालोजोरी. प्रखंड के 321 में 134 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी के कुल 321 मतदान केंद्रों में से 134 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए बूथों में अतिरक्ति सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इन 134 अतिसंवेदनशील बूथों में 129 पालोजोरी थाना क्षेत्र में जबकि 5 बूथ चितरा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:14 PM

पालोजोरी. प्रखंड के 321 में 134 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील प्रतिनिधि, पालोजोरी पालोजोरी के कुल 321 मतदान केंद्रों में से 134 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए बूथों में अतिरक्ति सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. इन 134 अतिसंवेदनशील बूथों में 129 पालोजोरी थाना क्षेत्र में जबकि 5 बूथ चितरा थाना क्षेत्र में पड़ेंगे. पालोजोरी प्रखंड में 161 बूथों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. 161 में से 146 बूथ पालोजोरी थाना क्षेत्र में जबकि 15 बूथ चितरा थाना क्षेत्र में पड़ते हैं. सामान्य श्रेणी के बूथों की संख्या 26 है. 321 बूथों के लिए 216 सरकारी भवनों का उपयोग किया गया है. पालाेजोरी प्रखंड के 321 बूथों में से 298 बूथ पालोजोरी थाना क्षेत्र में जबकि 23 बूथ चितरा थाना क्षेत्र में पड़ते हैं. बूथों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग द्वारा पुख्ता तैयारियां की जा रही है. पालोजोरी को बांटा गया है 50 सेक्टर व नौ जोन में पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा यहां के 321 बूथों को नौ जोन व 50 सेक्टर में बांटा गया है. नौ जोन में से आठ जोन से पालोजोरी थाना क्षेत्र जबकि एक जोन चितरा थाना क्षेत्र में आएंगे. 50 सेक्टर में से 46 सेक्टर पालोजोरी थाना क्षेत्र जबकि चार सेक्टर चितरा थाना क्षेत्र में पड़ेंगे.