???????????? ?? ???? ????? ????
प्रत्याशियों को मिला पहचान पत्र15 वाहनों को भी अनुमति फोटो – प्रत्याशीयों को पहचान पत्र देते सहायक निवार्ची पदाधिकारीसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी व प्रत्याशी द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं के बीच सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा द्वारा पहचान पत्र दिया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 127 मुखिया प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता के […]
प्रत्याशियों को मिला पहचान पत्र15 वाहनों को भी अनुमति फोटो – प्रत्याशीयों को पहचान पत्र देते सहायक निवार्ची पदाधिकारीसारठ बाजार. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्याशी व प्रत्याशी द्वारा नियुक्त अभिकर्ताओं के बीच सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिवाकर मिश्रा द्वारा पहचान पत्र दिया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 127 मुखिया प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता के बीच पहचान पत्र वितरित किया गया है. मुखिया प्रत्याशियों द्वारा वाहन का अनुमति मांगे जाने पर 15 वाहनों को अनुमति प्रदान किया गया हैै. मौके पर राजकमल दुबे, मिथलेश सिन्हा, प्रमोद कुमार राय, संजय कुमार मंडल, सोनी देवी समेत अन्य मौजूद थे.