??????? ??????? ?? ??? ???? ?????? ??????? ???? ??????
प्रतिमा विसर्जन के साथ पांच दिवसीय सरस्वती पूजा संपन्न संवाददाता, देवघरजरनेल समाज के तत्वावधान में शिवगंगा तट स्थित फूलचंद कीर्तन मंडप में पांच दिनों से चल रही मां सरस्वती की पूजा संपन्न हो गयी. इस अवसर पर शनिवार को मां की पंचोपचार विधि से पूजा की गयी. आरती के साथ पूजा का समापन हुआ. उपस्थित […]
प्रतिमा विसर्जन के साथ पांच दिवसीय सरस्वती पूजा संपन्न संवाददाता, देवघरजरनेल समाज के तत्वावधान में शिवगंगा तट स्थित फूलचंद कीर्तन मंडप में पांच दिनों से चल रही मां सरस्वती की पूजा संपन्न हो गयी. इस अवसर पर शनिवार को मां की पंचोपचार विधि से पूजा की गयी. आरती के साथ पूजा का समापन हुआ. उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पं उदय कांत मिश्र ने पूजा व विकास कुमार मिश्र ने चंडी पाठ किया. इस दौरान प्रत्येक दिन 1008 नामों से पत्रक, पुष्पम, फलम, जल व षोडषोपचार विधि से पूजा की गयी. शाम में प्रतिमा के साथ भ्रमण यात्रा निकाली गयी. भक्तों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. जय मां, मायेर जय, मां सरस्वती की जय, मां शारदे की जय आदि जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा. रात में शिवगंगा तट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में प्रयागी तिवारी, मुन्ना अंड़ेवार, प्रेम कुंजिलवार, प्रेमनाथ पांडेय, जय शंकर श्रृंगारी ऊर्फ भय्यो, सुशील श्रृंगारी, सुशील पलिवार, दीना पलिवार, अनूप पांडेय आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.