???? ??? ??? ????? ?? ???? ???? ????? ??????

बिना सेट टॉप बॉक्स के नहीं होगा केबुल संचालन-दिसंबर तक सभी केबुल संचालकों को डिजिटाइजेशन कराने का निर्देश-डिजिटाइजेशन नहीं कराने वाले संचालकों की सेवा जनवरी 2016 से बंद कर दी जायेगीमुख्य संवाददाता, देवघरसूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में दिसंबर 2015 तक ही बिना सेट टॉप बॉक्स का केबूल संचालन होना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 7:45 PM

बिना सेट टॉप बॉक्स के नहीं होगा केबुल संचालन-दिसंबर तक सभी केबुल संचालकों को डिजिटाइजेशन कराने का निर्देश-डिजिटाइजेशन नहीं कराने वाले संचालकों की सेवा जनवरी 2016 से बंद कर दी जायेगीमुख्य संवाददाता, देवघरसूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र में दिसंबर 2015 तक ही बिना सेट टॉप बॉक्स का केबूल संचालन होना है. जो केबुल संचालक दिसंबर तक अपना संचालन का डिजिटाइजेशन नहीं करायेंगे, जनवरी 2016 से उनका केबुल संचालन बंद करा दिया जायेगा. इस क्रम में केबुल संचालकों से अब तक इस संदर्भ में की गयी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन की मांगा गया है. लेकिन अब तक किसी केबुल संचालकों ने प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया है. कुछ केबुल संचालकों का कहना है कि उनके उपभोक्ता टालमटोल कर रहे है कि कुछ दिन के बाद सेट टॉप बाक्स खरीदेंगे. अभी जल्दी क्या है? इस पर उन्हें कहा गया है कि जितना संभव हो डिजिटाइजेशन करा दें और यदि कोई उपभोक्ता सेट टॉप बाक्स नहीं लेते है तो जनवरी से उनकी सेवा बन्द कर दें. ज्ञातव्य है कि केबुल टेलीविजन डिजिटाइजेशन के लिए भारत सरकार ने जिले में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया है तथा राज्य स्तर पर प्रधान सचिव, सूचना एवं जन संपर्क विभाग को दायित्व सौपा है.

Next Article

Exit mobile version