?????? ???? ???? ?? ?????? ?? ???? ??????? ????
स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक फोटो संख्या-1मधुपुर. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति को लेकर प्रखंड व संकुल समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में शौचालय निर्माण में धीमी गति और उपयोगिता प्रमाण […]
स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक फोटो संख्या-1मधुपुर. पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को जिला समन्वयक पंकज भूषण पाठक की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति को लेकर प्रखंड व संकुल समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में शौचालय निर्माण में धीमी गति और उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने वाले मुखिया व जल सहिया पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात श्री पाठक ने कहा. उन्होंने प्रखंड समन्वयकों को कार्य में धीमी प्रगति को लेकर जमकर फटकार लगायी. साथ ही प्रत्येक समन्वयक को प्रतिदिन 10 शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य दिया. कहा कि लक्ष्य पूर्ण नहीं करने वाले पर कार्रवाई होगी. उन्होंने 2013 से लेकर अब तक ग्राम व स्वच्छता समिति के खाता में हस्तांतरित राशि एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी जल सहिया व मुखिया से कहा कि जिनके खाता में राशि का हस्तांतरण हुआ है. वह एक सप्ताह के अंदर शौचालय का निर्माण पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें. उन्होंने पंचायत चुनाव में मुखिया व जल सहिया चुनाव लड रहे है वे कार्यालय में आकर उपयोगिता प्रमाण पत्र क्लीयरेंस कराने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड व संकुल के समन्वयक मौजूद थे.