?????? ?????? ???? ?? ???? ??? ?????????? ?? ?????
पेंशनर कल्याण समाज की बैठक में विसंगतियों पर चर्चाफोटो है—सुभाष की….विधि संवाददाता, देवघरझारखंड पेंशनर कल्याण समाज के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक देवघर स्थित पेंशनर भवन में हुई. इसमें काफी संख्या में पेंशन कल्याण समाज के अधिकारी, सदस्य व अन्य लोग जुटे. निदेशक मंडल के करीब पंद्रह सदस्य शामिल हुए और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श […]
पेंशनर कल्याण समाज की बैठक में विसंगतियों पर चर्चाफोटो है—सुभाष की….विधि संवाददाता, देवघरझारखंड पेंशनर कल्याण समाज के केंद्रीय निदेशक मंडल की बैठक देवघर स्थित पेंशनर भवन में हुई. इसमें काफी संख्या में पेंशन कल्याण समाज के अधिकारी, सदस्य व अन्य लोग जुटे. निदेशक मंडल के करीब पंद्रह सदस्य शामिल हुए और कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. वक्ताओं ने छठे वेतन आयोग की विसंगतियों की चर्चा की एवं इस पर आवश्यक कदम उठाने की बात दोहराई. सर्वसम्मति से जसीडीह थाना के कोंकरीबांक गांव जो अनुसूचित जनजाति का गांव है, को पेंशनर कल्याण समाज द्वारा गोद लिया गया है. इस गांव के संपूर्ण विकास के लिए हर संभव सहयोग दिये जाने की बात निदेशक मंडल ने कही. इसकी अध्यक्षता राज्याध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने की जबकि आगत अतिथियों का स्वागत अंजनी कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बलराम सिंह, महासचिव प्यारे मोहन शरण, राजेंद्र प्रसाद, बलराम दसौंधी, केडी सिंह, रामदास मंडल, अवध किशोर वर्मा, ओपी मिश्रा, जय नारायण ठाकुर,विमल कुमार मिश्र आदि उपस्थित थे.