profilePicture

??????? ???? ?????????? ?? ?? ?? ??? ??????

चुनाव-ड्यूटी : हवलदार व मुंशी भी बनाये गये पदाधिकारी चौकीदार समेत गृहरक्षकों को भी दी गयी ड्यूटी सैकड़ों हवलदार व मुंशी को पदाधिकारी बना कर भेजा गया बूथों परगश्ती दल कवर करेंगे एक साथ कई बूथों कोसंवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गृहरक्षकों सहित चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. कमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 8:33 PM

चुनाव-ड्यूटी : हवलदार व मुंशी भी बनाये गये पदाधिकारी चौकीदार समेत गृहरक्षकों को भी दी गयी ड्यूटी सैकड़ों हवलदार व मुंशी को पदाधिकारी बना कर भेजा गया बूथों परगश्ती दल कवर करेंगे एक साथ कई बूथों कोसंवाददाता, देवघरपंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गृहरक्षकों सहित चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. कमान देकर गृहरक्षकों व चौकीदारों को बूथ के लिये रवाना कर दिया गया. देर शाम तक सभी गृहरक्षक व चौकीदार बूथों पर पहुंच भी चुके हैं. चुनाव में पुलिस पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए सैकड़ों हवलदार सहित विभिन्न थाने व पुलिस कार्यालयों के मुंशी को पदाधिकारी बना कर ड्यूटी पर लगाया गया है. स्थिति यह है कि एक साथ कई बूथों को गश्ती दल कवर करेंगे. साथ ही 100 हाइपर सेंसेटिव बूथों पर स्टेटिक पुलिस की ड्यूटी लगी है. छह स्थानों पर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. इस दौरान रविवार सुबह से मतदान होने तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version