??? ????????? ?? ??????? ????????
मां जगतधात्री की प्रतिमा विसर्जितफोटो संजीत जी के फोल्डर में संवाददाता, देवघरहृदय कुंड दुर्गा बाड़ी में स्थापित मां जगतधात्री की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया. इससे पूर्व शोभा यात्रा भी निकाली गयी. यह मंडप से निकल शहर का भ्रमण करते हुए पुन: हृदय कुंड तालाब पहुंची. जहां अगले वर्ष मां फिर जल्दी आना […]
मां जगतधात्री की प्रतिमा विसर्जितफोटो संजीत जी के फोल्डर में संवाददाता, देवघरहृदय कुंड दुर्गा बाड़ी में स्थापित मां जगतधात्री की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया. इससे पूर्व शोभा यात्रा भी निकाली गयी. यह मंडप से निकल शहर का भ्रमण करते हुए पुन: हृदय कुंड तालाब पहुंची. जहां अगले वर्ष मां फिर जल्दी आना के उद्घोष के साथ प्रतिमा विसर्जित की गयी. मौके पर नीलांजन गांगुली, किंकर मित्रा, संजय चटर्जी, राजू राउत, प्रशांत मुखर्जी, सुब्रतो दास, सुब्रतो देव, गोपाल दास, सोमनाथ मजूमदार, सुब्रतो रॉय, डा एनसी गांधी, सोमनाथ मुखर्जी, सपन दत्ता, असीम घोष आदि थे.