?? ??????? ????? ??? ???? ?? ???? ???? ???? ?? ??? ?????

बम विस्फोट मामले में जांच के लिये नहीं भेजा जा सका सैंपल चुनाव के बाद पुलिस एफएसएल से करायेगी जांचसंवाददाता, देवघरपरिवहन कार्यालय के समीप कोर्ट रोड स्थित जामा मसजिद से सटे आशियाना होटल (भोजनालय) में अचानक हुए बम धमाके के सैंपल को पुलिस अब तक जांच में नहीं भेज सकी है. मिली जानकारी के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 11:15 PM

बम विस्फोट मामले में जांच के लिये नहीं भेजा जा सका सैंपल चुनाव के बाद पुलिस एफएसएल से करायेगी जांचसंवाददाता, देवघरपरिवहन कार्यालय के समीप कोर्ट रोड स्थित जामा मसजिद से सटे आशियाना होटल (भोजनालय) में अचानक हुए बम धमाके के सैंपल को पुलिस अब तक जांच में नहीं भेज सकी है. मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सैंपल को अब चुनाव बाद नगर पुलिस द्वारा जांच के लिये रांची एफएसएल भेजा जायेगा. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि चुनाव कार्य की व्यस्तता के वजह से एक्सप्लोसिव के बरामद सैंपल जांच में नहीं भेजा जा सका है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है. अब तक पुलिस यह भी पता नहीं कर सकी है कि होटल के उक्त काउंटर में बम किसने रखा था. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. बताते चलें कि शुक्रवार सुबह करीब सवा सात बजे अचानक होटल के काउंटर में धमाका होने से अफरा-तफरी मच गयी थी. घटना में बगल का मटन दुकानदार हिरना निवासी हुसैन शेख घायल हो गया था. इस संबंध में होटल मालिक आरिफ के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version