??? :: ??? ?? ???? ?? 11 ???? ????? ???, ????????? ?? ????? ?????
ओके :: पोल से झुका है 11 हजार बिजली तार, ग्रामीणों ने जताया विरोधबार-बार हो रहे हादसे से ग्रामीणों का भड़का गुस्सारविवार को जल गया था ट्रेक्टर पर लदा धानझूके तार स्थल पर पहुंच ग्रामीणों ने जताया विरोधवरीय अधिकारी से तार ऊंचा कराने की उठाई मांगतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड […]
ओके :: पोल से झुका है 11 हजार बिजली तार, ग्रामीणों ने जताया विरोधबार-बार हो रहे हादसे से ग्रामीणों का भड़का गुस्सारविवार को जल गया था ट्रेक्टर पर लदा धानझूके तार स्थल पर पहुंच ग्रामीणों ने जताया विरोधवरीय अधिकारी से तार ऊंचा कराने की उठाई मांगतसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीह देवघर प्रखंड के भोक्ताडीह गांव में बिजली पोल का झुका ग्यारह हजार का बिजली तार परेशानी का सबब बना हुआ है. बार-बार हो रहे हादसे से सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी से झुका बिजली तार ठीक कराने की मांग की. ग्रामीण सिकंदर भोक्ता, ननकु यादव, कारू यादव, जयदेव कुमार, छोटू, अवधेश कुमार, पवन यादव, धरमवीर कुमार आदि ने बताया कि सड़क के दूसरे छोर पर पोल गाड़कर ग्यारह हजार का विद्युत तार ले जाया गया है. जो काफी नीचे झुका हुआ है. तार की चपेट में बीते रविवार को कारू भोक्ता का धान लोड ट्रैक्टर में सट जाने से धान जल गया. इसके पूर्व पर तार गिरने से बाइक जल गई थी. कई बार शॉट सर्किट होने से ग्रामीणों के टीवी, बल्व आदि कई बार जल गया है. लोगों ने कहा कि विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी अगर जल्द तार दुरुस्त नहीं कराते हैं तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.