???? : ?????? ????????? ???? 15 ?? ????? ????

कटवन : मुखिया प्रत्याशी समेत 15 पर मामला दर्ज फोटो हैसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन में रविवार को चुनाव समाप्ति के बाद मुखिया प्रत्याशी को मदद पहुंचाने के विवाद पर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पहले पक्ष से छह व दूसरे पक्ष से मुखिया प्रत्याशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 10:14 PM

कटवन : मुखिया प्रत्याशी समेत 15 पर मामला दर्ज फोटो हैसंवाददाता, देवघरमोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन में रविवार को चुनाव समाप्ति के बाद मुखिया प्रत्याशी को मदद पहुंचाने के विवाद पर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें पहले पक्ष से छह व दूसरे पक्ष से मुखिया प्रत्याशी हिमांशु यादव समेत नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहले पक्ष से प्रहलाद यादव के बयान पर बबन यादव, प्रकाश यादव, सुधीर यादव, कांती यादव, रमेश यादव व रंजीत यादव के नाम शामिल है. जबकि दूसरे पक्ष से कांती यादव के बयान पर विश्वनाथ यादव, हिमांशु यादव, राजेश यादव, विष्णु यादव, संतलाल यादव, अशोक यादव, रोहित यादव, लक्ष्मण यादव व प्रह्लाद यादव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. रविवार को हुई मारपीट की घटना में रोहित यादव, प्रह्लाद यादव व प्रकाश यादव घायल हो गये थे व कार क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना के बाद मुखिया प्रत्याशी हिमांशु यादव घर पर भी हमला हुआ था. पुलिस ने तनाव को देखते हुए हिमांशु यादव के घर पर आधा दर्जन चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी है.

Next Article

Exit mobile version