तीन नहीं अब दो सेटों में होगा सीबीएसइ का प्रश्न पत्रफ्लैग : 12वीं के बोर्ड एग्जाम से लागू होगी नयी व्यवस्था-2016 से साइंस स्ट्रीम में लागू होगा नया पैटर्न-2017 से आर्टस व कॉमर्स में भी दो सेटों में होगा प्रश्न पत्रमुख्य संवाददाता, देवघरसेंट्रल बोर्ड अॉफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसइ) ने 2016 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव किया जायेगा. जहां कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सीबीएसइ कई नियम बना रहा है. तो वहीं प्रश्न पेपर सेट को लेकर भी इस बार बदलाव किया जायेगा. सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो अभी तक 12वीं की परीक्षा में चार सेट बनाये जाते थे लेकिन 2016 की 12वीं की परीक्षा में दो सेट का प्रश्न पत्र होगा. सीबीएसइ यह बदलाव कई सालों के बाद करने जा रहा है. अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से फीडबैक लेेने के बाद सीबीएसइ प्रश्न पत्र में बदलाव करने जा रहा है. दोनों सेट के प्रश्न भी होंगे अलग-अलगअभी तक सीबीएसइ हर स्ट्रीम में प्रश्न पत्र चार सेट तक तैयार करता रहा है. इन सेट में प्रश्न तो एक जैसे ही रहते हैं, लेकिन प्रश्न का नंबर अलग-अलग रहता है. सीबीएसइ ने अब दो ही सेट बनाने की सोची है. लेकिन ये सेट में जो भी प्रश्न रहेंगे, वो बिल्कुल ही अलग होंगे. दो सेट का एक भी प्रश्न एक जैसा नहीं होगा. दो सेट के प्रश्न अलग होने से कदाचार की आशंका कम हो जायेगी. इस बार साइंस में, अगले साल से सभी स्ट्रीम में पहली बार यह बदलाव किया जा रहा है. 2016 की परीक्षा में यह बदलाव केवल इस बार साइंस स्ट्रीम में किया जायेगा. अगले साल यानी 2017 में आर्टस और कॉमर्स स्ट्रीम के साथ भी सीबीएसइ यह बदलाव करेगा. इस बार साइंस विषय में यह बदलाव किया जायेगा. नकल पर रोक लगाने में मददगारएआइपीएमटी से सबक लेकर सीबीएसइ ने यह बदलाव किया है. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो सेट की संख्या कम होने से बोर्ड के एक्सट्रा प्रश्न पत्र पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा. इसके अलावा परीक्षा हॉल में छात्रों को बैठाने में भी सावधानी नहीं रखनी पड़ेगी. दो अलग-अलग सेट देकर एक ही बेंच पर दो परीक्षार्थी परीक्षा दे पायेंगे. इससे नकल पर रोक लगेगी.
BREAKING NEWS
??? ???? ?? ?? ????? ??? ???? ??????? ?? ?????? ????
तीन नहीं अब दो सेटों में होगा सीबीएसइ का प्रश्न पत्रफ्लैग : 12वीं के बोर्ड एग्जाम से लागू होगी नयी व्यवस्था-2016 से साइंस स्ट्रीम में लागू होगा नया पैटर्न-2017 से आर्टस व कॉमर्स में भी दो सेटों में होगा प्रश्न पत्रमुख्य संवाददाता, देवघरसेंट्रल बोर्ड अॉफ सेकेंडरी एजुकेशन(सीबीएसइ) ने 2016 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement