????? ?????? ?????, ???? ???? ?????

मतदान केंद्र बदहाल, कैसे होगा मतदान मारगोमुंडा. प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी में प्रशासन जुटी हुई है. लेकिन क्षेत्र के करीब-करीब सभी मतदान केंद्र में पानी, बिजली, शौचालय व रैंप आदि की व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है. ऐसे कई मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो बदहाल स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 1:15 AM

मतदान केंद्र बदहाल, कैसे होगा मतदान मारगोमुंडा. प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तैयारी में प्रशासन जुटी हुई है. लेकिन क्षेत्र के करीब-करीब सभी मतदान केंद्र में पानी, बिजली, शौचालय व रैंप आदि की व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है. ऐसे कई मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो बदहाल स्थिति में है. इनमें सभा भवन पारोजोरी, स्वास्थ्य उपकेंद्र मुरलीपहाडी, मदरसा भवन बडबाद, सामुदायिक भवन सिमरा, सामुदायिक भवन दुधानी, पुराना पंचायत भवन मारगोमुंडा, शेख भिखारी भवन कानो, शेख भिखारी भवन मारनी, सभा भवन छोटा लोसियो, सिद्वो कान्हो भवन पंदनिया समेत प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के अलावे कई ऐसे बुथ बनाये गये है. जिसकी स्थिति काफी बदहाल है. इन बुथों में गदंगी का अंबार लगा हुआ है. इन बुथो में कई ऐसे बुथ है जो सिर्फ चुनाव के समय या कभी कभार खुलते है. ऐसे में मतदान कर्मी कै से इन मतदान केंद्र में ठहरेंगे और कैसे मतदातन करेंगे.