??? :: ???????? ?? ???? ????? ?? ????? ???????

ओके :: प्रेक्षक ने किया बूथों का भौतिक सत्यापनफोटो करौं सेकरौं : पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अखौरी शंशाक सिन्हा व व्यय प्रेक्षक नवीन कुमार सिन्हा सोमवार को करौं पहुंच विभिन्न मतदान केंद्रो का भौतिक सत्यापन किया है. इस दौरान प्रेक्षकद्वय ने रानीडीह, केनवरिया, चुकियारी, डिंडाकोली, बुढ़वाटांड़ आदि गांवो में स्थित कई बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 1:15 AM

ओके :: प्रेक्षक ने किया बूथों का भौतिक सत्यापनफोटो करौं सेकरौं : पंचायत चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक अखौरी शंशाक सिन्हा व व्यय प्रेक्षक नवीन कुमार सिन्हा सोमवार को करौं पहुंच विभिन्न मतदान केंद्रो का भौतिक सत्यापन किया है. इस दौरान प्रेक्षकद्वय ने रानीडीह, केनवरिया, चुकियारी, डिंडाकोली, बुढ़वाटांड़ आदि गांवो में स्थित कई बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि सुविधाओं की जानकारी ली.इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने प्रखंड कार्यालय परिसर में कैंप लगाकर प्रत्याशियों का खर्च का ब्यौरा लिया.