?? ????? ????? ?? ???? ??????

दो रेलवे हॉल्ट को मिली मंजूरीदेवघर. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिखकर कहा है कि रेलवे ने उनके द्वारा भेजे गये दो रेलवे हॉल्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है. रेलवे अब मोहनपुर-घोरमारा स्टेशन के बीच सिरसा रेलवे फाटक नंबर-10 के पास और घोरमारा-चंदनापहाड़ी स्टेशन के बीच धनपदडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 1:48 AM

दो रेलवे हॉल्ट को मिली मंजूरीदेवघर. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को पत्र लिखकर कहा है कि रेलवे ने उनके द्वारा भेजे गये दो रेलवे हॉल्ट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया है. रेलवे अब मोहनपुर-घोरमारा स्टेशन के बीच सिरसा रेलवे फाटक नंबर-10 के पास और घोरमारा-चंदनापहाड़ी स्टेशन के बीच धनपदडीह में हॉल्ट का निर्माण करवायेगा. ये रेल लाइन देवघर-दुमका के बीच अवस्थित है. इसके लिए सांसद निशिकांत ने अपने एमपीलेड फंड से 25-25 लाख रुपये दिया है.