घोरमारा में साइबर अपराधी की कारस्तानी, 95 साल के वृद्ध के नाम पर 10 लाख की ठगी
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र का घोरमारा साइबर क्राइम का केंद्र बनाता जा रहा है. यहां के साइबर अपराधियों ने इस बार ऐसा फंडा अपनाया, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया. अपराधियों ने एक 95 वर्ष के वृद्ध के नाम से जारी सिम कार्ड का उपयोग कर दूसरे के बैंक खाते से 10 लाख रुपये की […]
दरअसल फरजी फोन कॉल के जरिये छत्तीसगढ़ के एक बड़े अधिकारी के बैंक अकाउंट से 10 लाख रुपये की निकासी हो गयी थी. इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ पुलिस के पास आने के बाद जांच शुरु हुई. जांच में फोन कॉल का लोकेशन घोरमारा क्षेत्र का आया व जिस नंबर से कॉल आया था उसका सिमकार्ड घोरमारा के ही देबू मंडल (पिता स्व महेंद्र मंडल) के नाम से जारी हुआ था. उसी की खोज में पुलिस घाेरमारा पहुंची थी.
घोरमारा बाजार में जब देबु मंडल के घर पुलिस पहुंच कर परिजनों से देबू मंडल के बारे में जानकारी मांगी तो उनके पुत्रों ने देबू मंडल को कमरे से बाहर सहारा देकर लाया. देबू मंडल का उम्र 95 वर्ष है तथा वह ठीक से चल भी नहीं पाते हैं. पुलिस ने पूछा कि देबू मंडल, पिता- महेंद्र मंडल इन्हीं का नाम है तो परिजनों ने इसे सही करार दिया. पुलिस ने मौके पर ही कहा कि छत्तीसगढ़ में फोन कॉल के जरिये 10 लाख रुपये की फरजी निकासी हुई है. इस मामले में जिस नंबर से फोन आया था वह सिम कार्ड देबू मंडल के नाम से ही जारी हुआ है.