??????? ?? ?????? ???? ?? ??? ????? ???? ??
किसानों को जागरुक करने के लिए निकला कृषि रथ फोटो : कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ, व अन्यसारठ बाजार. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ प्रमोद कुमार दास आत्मा के परियोजना निदेशक डा रमेश कुमार द्वारा हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया. डा कुमार ने बताया कि किसानों काे जागरुक व […]
किसानों को जागरुक करने के लिए निकला कृषि रथ फोटो : कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते बीडीओ, व अन्यसारठ बाजार. मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ प्रमोद कुमार दास आत्मा के परियोजना निदेशक डा रमेश कुमार द्वारा हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया. डा कुमार ने बताया कि किसानों काे जागरुक व आधुनिक समय में तकनीकी विधि से खेती करने के लिए किसानों को जागरुक किया जा रहा हैं. किसानों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है. किसान योजनाओं का लाभ लें. बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि कृषि कार्य में किसानों को जो भी समस्यायें आ रही हो कृषक मित्र, बीटीएम, बीएओ से मिलकर उसका हल जानें. कृषि रथ प्रखंड के अलुवारा, आराजोरी, गंगटी, तुलसीडाबर, बाभनगामा, कचुवाबांक समेत अन्य कई गांवों में जाकर किसानों को किसानों को कृषि के नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी. किसानों को तकनिकी कौशल में वृद्धि कराने व तकनीकों को अंगीकरण करने के लिए प्रेरित किया. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों को दलहन की खेती करने कि सलाह दी. मिट्टी जांच व बीजोपचार करने की सलाह दी. आत्मा के परियोजना उपनिदेशक मंटू कुमार, बीएओ नवकुमार समादर, बीटीएम शशांक शेखर कृषक मित्र संतोष कुमार भोक्ता, बशिष्ठ मिश्रा, रंजीत यादव, अंबिका सिंह, पितांबर तिवारी आदि थे.