?????? ???? ?????? ?? ??????? ?? ??? ???? ????

प्रभात फेरी कीर्तन से भक्तिमय हो रही बाबा नगरीआधा दर्जन कीर्तन मंडलियां कर रही हैं मासव्यापी कीर्तनफोटो एक कल की सिटी में शेष सुभाष के फोल्डर में – बाबाधाम में कार्तिक मास पर मासव्यापी कीर्तन की है प्राचीन परंपरा- भजन करते हुए टीम करती है नगर भ्रमण- श्रीबैद्यानाथ पंडा कीर्तन मंडली, गोपाल कीर्तन समाज, बम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:17 PM

प्रभात फेरी कीर्तन से भक्तिमय हो रही बाबा नगरीआधा दर्जन कीर्तन मंडलियां कर रही हैं मासव्यापी कीर्तनफोटो एक कल की सिटी में शेष सुभाष के फोल्डर में – बाबाधाम में कार्तिक मास पर मासव्यापी कीर्तन की है प्राचीन परंपरा- भजन करते हुए टीम करती है नगर भ्रमण- श्रीबैद्यानाथ पंडा कीर्तन मंडली, गोपाल कीर्तन समाज, बम बम बाबा समाज व मशानी दल ले रही है हिस्सासंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में कार्तिक मास के अवसर पर विभिन्न कीर्तन मंडलियां मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन में हिस्सा ले रही हैं. इन मंडलियों में गोपाल कीर्तन समाज, श्री बैद्यनाथ पंडा कीर्तन मंडली, बम बम बाबा कीर्तन मंडली, राम कृष्ण कीर्तन मंडली उर्फ मशानी दल तथा राम मंदिर रोड कीर्तन दल शामिल हैं. वे भगवान हर-हरि का विभिन्न भजनों के माध्यम से गुणगान करते हुए शहर का भ्रमण कर रहे हैं. सब दल अपने-अपने कीर्तन मंडप से भगवान की विशेष पूजा कर निकलते हैं. इसके बाद शहर के अलग-अलग गलियों का भ्रमण करते हुए बाबामंदिर आकर पुन: अपने मंडप में जाकर समापन करते हैं. यह कार्तिक मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से शुरू होकर पूर्णिमा तक प्रभात फेरी करेंगे. गोपाल कीर्तन समाज यह मंडली प्रतिदिन टावर चौक स्थित बालेश्वर कीर्तन मंदिर से प्रभात फेरी निकालती है. यह सुबह तीन बजे जागो हे महाकाल जागो हे चंद्रभाल…, जय राधे श्री राधे.., जय कालिया नंद मयी.., भज गोविंद नह गोविंद … भजन करते हुए सर्वप्रथम मां शीतला मंदिर पहुंचती है. वहां से बड़ा बाजार, घड़ीदार मंडप होते हुए सिंह दरवाजा से मंदिर प्रवेश करते हैं. बाबा मंदिर की तीन बार परिक्रमा कर बैद्यनाथ लेन, गोविंद खवाड़े लेन, लक्ष्मीपुर चौक, चांदनी चौक, शिक्षा सभा चौक, आरएल सर्राफ रोड, पांडेय गली होते हुए बालेश्वरी कीर्तन मंदिर पहुंचती है. इसी तरह प्रत्येक दिन अलग-अलग गलियों में कीर्तन करती है. इसे सफल बनाने में रामजी झा, मन मोहन झा, अरुण कुमार झा, कमल पुरोहितवार, ब्रह्माशंकर झा, वीरेश वर्मा, सोहन झा, धीरज झा, रोशन झा, सदाशिव झा, उमेश ठाकुर, धीरेंद्र कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी़ श्री बैद्यनाथ कीर्तन मंडली यह मंडली बाबा मंदिर के पूरब दरबाजा स्थित अपने हरि मंडप से निकलती है. प्रत्येक दिन बाबामंदिर के आस-पास की अलग-अलग गलियों में भजन प्रस्तुत करते हुए बाबामंदिर पहुंची है. बाबा को सलामी देकर पुन: अपने मंडप में समापन करती है. इसे सफल बनाने में मंडली के महामंत्री सुशील चरण मिश्र, अनिल खवाड़े, दुर्गा शंकर मिश्र, मंटू खवाड़े, बाबा कुंजिलवार, भोलानाथ बलियासे, मुनीलाल उर्फ सुदामा, प्रकाश चरण मिश्र, राजा श्रृंगारी, पल्टु बलियासे आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. बमबम बाबा कीर्तन मंडली बाबामंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सिंह दरवाजा से निकलती है. वहां से प्रतिदिन अलग-अलग गलियों में भ्रमण करती है. प्रत्येक दिन बाबा मंदिर परिसर में बाबा को भजन सुनाने के बाद ही अपने हरि मंडप पर विधिवत समापन करते हैं. इसमें रुद्र दत्त द्वारी उर्फ बौधु दा मुख्य गायक रहते हैं. इसे सफल बनाने में मंडली के अध्यक्ष जवाहर दत्त द्वारी, सुगा तनपुरिये, मार्कण्डे फलाहारी, विजय पांडेय, दामोदर पांडेय, रवि मिश्रा, श्याम परिहस्त, प्रदीप द्वारी, गणेश खवाड़े, श्रीराम नरौने, गुड्डू नरौने, प्रदीप चटर्जी, गोनू ठाकुर ने सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.रामकृष्ण कीर्तन मंडली उर्फ मशानी समाज इस समाज के तत्वावधान में मासव्यापी प्रभात फेरी कीर्तन किया जा रहा है. समाज की ओर से झलक करमहे के नेतृत्व में कार्तिक मास शुरू होते ही शुरू किया गया है. यह अनवरत जारी है. यह टीम बाबामंदिर के पश्चिम दरबाजा से निकल कर शहर का भ्रमण करती है. इसे सफल बनाने में किशोर द्वारी, रवि द्वारी, सरलानंद खवाड़े आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.राम मंदिर रोड कीर्तन दलराम मंदिर रोड में राधेश्याम गुप्ता के नेतृत्व में प्रभात फेरी कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें हरे राम-हरे कृष्ण, राम के भक्त हनुमानम जैसे आदि भजनों की जयकारा करते मुहल्ले का भ्रमण करते हैं. इसे सफल बनाने में निवास कुमार, पप्पू गुप्ता, माखन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, राज कुमार गुप्ता, दिलीप गुप्ता, पवन रमानी, परमेश्वर साह, प्रदीप केसरी, विशेश्वर गुप्ता, भुवनेश्वर वर्मा, अजीत वर्मा, भरत झा आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version