?????? ???????? ??? ?? ?? ????? ??????? ?? ?????? ???
स्वर्ण व्यवसायी संघ ने की बीमार पत्रकार की आर्थिक मदद फोटो नहीं है. संवाददाता, देवघर देवघर जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ ने गंभीर बीमारी से पीड़ित पत्रकार आलोक संतोषी की आर्थिक मदद की है. यह मदद लखनऊ में इलाजरत पत्रकार के दूसरे ऑपरेशन के लिए की गयी है. इससे पूर्व मुंबई में श्री संतोषी का अॉपरेशन […]
स्वर्ण व्यवसायी संघ ने की बीमार पत्रकार की आर्थिक मदद फोटो नहीं है. संवाददाता, देवघर देवघर जिला स्वर्ण व्यवसायी संघ ने गंभीर बीमारी से पीड़ित पत्रकार आलोक संतोषी की आर्थिक मदद की है. यह मदद लखनऊ में इलाजरत पत्रकार के दूसरे ऑपरेशन के लिए की गयी है. इससे पूर्व मुंबई में श्री संतोषी का अॉपरेशन हो चुका है. गत दिनों संघ का एक प्रतिनिधिमंडल श्री संतोषी के आवास पहुंचा व मुलाकात के बाद सहायता स्वरूप नकद 35,005 रुपये की राशि सौंपी. प्रतिनिधिमंडल में दिलीप कुमार वर्मा, सुरेश कुमार वर्मा, सहदेव पोद्दार, शिव कुमार ठाकुर, शंभु साह, मनीष कुमार वर्मा अशोक कुमार शामिल थे. इस मौके पर पत्रकार ने स्वर्ण व्यवसायी संघ के साथ शहरवासियों को इस परेशानी की घड़ी में मदद करने वालों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में उनके स्वास्थ्य में सुधार होता है तो वे व्यक्तिगत रूप से मिल कर धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. स्वर्ण व्यवसायी संघ ने इस संस्था को आर्थिक मदद देने वालाें, अर्थसंग्रह में सहयोग देने वालों के प्रति आभार जताया है. उक्त जानकारी स्वर्ण व्यवसायी संघ की अोर से विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.
