?????????? ?? ??? ?????? ??? ?????: ????? ?? ??????
अंहकारियों के अहं मिटाते हैं भगवान: सुधीर जी महाराजतसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह भगवान का प्राक्ट्य दो तरह की लोगों के लिए हुआ है. अहंकारियों के अहं को मिटाने और कमजोर के की हीन भावना को हटाने के लिए.उक्त बातें सुधीर जी महाराज ने बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित नौ दिवसीय […]
अंहकारियों के अहं मिटाते हैं भगवान: सुधीर जी महाराजतसवीर है सोहन के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह भगवान का प्राक्ट्य दो तरह की लोगों के लिए हुआ है. अहंकारियों के अहं को मिटाने और कमजोर के की हीन भावना को हटाने के लिए.उक्त बातें सुधीर जी महाराज ने बीएड कॉलेज परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा अमृत वर्षा ज्ञान महायज्ञ के दौरान मंगलवार को श्रीराम जन्म प्रसंग की विस्तार से चर्चा कर कही. उन्होंने नारद मोह प्रसंग की चर्चा करते चारित्रिक विकास का गुढ़ रहस्य बताये. कहा कि जिसका चिंतन मनन हमेशा भगवान के चरणों में लगा हो उसका विषय वासना कुछ बिगाड़ नहीं सकता. लेकिन नारद जी जैसे महर्षि हमेशा भगवान की गाथा गाने वाले पर जब काम आक्रमण किया तब अपने भक्त की रक्षा करते हुए भगवान ने उनके श्रीमुख से चौपाई बोलवा दिया- जेहि विधि नाथ होई हीत मोरा, करहुं सो बेगी दास मैं तोरा.