???????? ??? ?? ???????? ???????? ?? ????

भवानीपुर बूथ पर बुनियादी सुविधाओं का अभावरैंप, शौचालय व पेयजल की नहीं है व्यवस्थामतदाता व मतदानकर्मियों को होगी परेशानीशीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने का बीडीओ ने किया दावाप्रतिनिधि, चितरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भवानीपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 283 पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. बूथ का भवन जर्जर है. रैंप की सुविधा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:21 PM

भवानीपुर बूथ पर बुनियादी सुविधाओं का अभावरैंप, शौचालय व पेयजल की नहीं है व्यवस्थामतदाता व मतदानकर्मियों को होगी परेशानीशीघ्र व्यवस्था दुरुस्त करने का बीडीओ ने किया दावाप्रतिनिधि, चितरा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भवानीपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 283 पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. बूथ का भवन जर्जर है. रैंप की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा पेयजल, बिजली व शौचालय की व्यवस्था नहीं है. भवानीपुर अनुभाग वार्ड संख्या सात में कुल 316 मतदाता है. इसमें महिला 151 व पुरुष 165 मतदाता हैं. यहां तीसरे चरण में पंचायत चुनाव पांच दिसंबर होना है. अगर समय रहते मतदान केंद्र की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मतदाताओं व मतदानकर्मियों को परेशानी होगी. भी रात गुजारने में काफी परेशानी होगी. इस बाबत सारठ बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि मतदान केंद्र पर जो भी समस्या उसे जल्द दूर कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version