??? :: ????????? ??? ?? ?????? ???? ? ?????? ???? ????

ओके :: उड़नदस्ता टीम ने स्थायी बैनर व पोस्टर किया जब्त प्रतिनिधि, मारगोमुंडा उड़नदस्ता टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर नियम के अनुरूप नहीं लगाये गये बैनर व पोस्टर को जब्त कर लिया है. इस दौरान नवाडीह, लहरजोरी, उधोडीह, छातापाथर, पारोजोरी, मुरली पहाड़ी, चमरबीघा, दुधानी, महुआटांड़, कानो, खरजोरी, पिपरा, बैजुटांड़, बोरोटांड़, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:09 PM

ओके :: उड़नदस्ता टीम ने स्थायी बैनर व पोस्टर किया जब्त प्रतिनिधि, मारगोमुंडा उड़नदस्ता टीम ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर नियम के अनुरूप नहीं लगाये गये बैनर व पोस्टर को जब्त कर लिया है. इस दौरान नवाडीह, लहरजोरी, उधोडीह, छातापाथर, पारोजोरी, मुरली पहाड़ी, चमरबीघा, दुधानी, महुआटांड़, कानो, खरजोरी, पिपरा, बैजुटांड़, बोरोटांड़, मारगोमुंडा आदि जगहों का निर्वाची पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने प्रत्याशियों के घरों व दिवारों में स्थायी रूप से लगाये गये बैनर, पोस्टर को हटवाया है. उन्होंने कहा कि स्थायी रूप से बैनर व पोस्टर लगाने पर कार्रवाई की जाएगी. टीम में सिकंदर सिंह, शिवराज सिंह, डीएन शर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version