????? ?? ??? ????????? ???? ???? ?? ????? : ?? ??
विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने वाले को चुनें : डा झा फोटो संख्या-5मधुपुर. पंचायत चुनाव में वैसे प्रतिनिधि को चुनें जो शिक्षित हों व विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे. इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार से लड़ने वाला प्रतिनिधि हो. चुने गये प्रतिनिधि पर ही गांव के विकास का काफी हद तक दारोमदार रहता है. उक्त बातें मधुपुर […]
विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने वाले को चुनें : डा झा फोटो संख्या-5मधुपुर. पंचायत चुनाव में वैसे प्रतिनिधि को चुनें जो शिक्षित हों व विकास के लिए प्रतिबद्ध रहे. इसके अतिरिक्त भ्रष्टाचार से लड़ने वाला प्रतिनिधि हो. चुने गये प्रतिनिधि पर ही गांव के विकास का काफी हद तक दारोमदार रहता है. उक्त बातें मधुपुर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा एनसी झा ने कही. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव ही गांव की दिशा और दशा तय करेगा. क्षणिक लालच में आकर या भेदभाव कर प्रत्याशी का चयन नहीं करें, अन्यथा पांच साल पछताना पड़ेगा. समान रूप से सभी का काम करे व पूरी तरह निष्पक्ष हो ऐसे लोगों को चुन कर ग्रामीण भेजें.